

फ्रंट पेज (रमेश कुमार) संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित महिला उत्थान मंडल की बहनों ने 25 दिसम्बर गीता जयंती के पावन अवसर निमित्त भारतीय जनता पार्टी की पार्षद महोदया शैली खन्ना को गीता की महिमा समझाते हुए श्रीमद्भगवतगीता भेंट स्वरूप दी । गौरतलब है कि 25 दिसम्बर को प्रतिवर्ष आशारामजी बापू आश्रम के साधकों द्वारा तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है । इस दिवस की महत्ता समझाते हुए तुलसी रहस्य पुस्तिका भी भेंटस्वरूप दी गयी । इस मौके पर गीता, ज्योति, डॉली
…… मौजूद रहे ।