
फ्रंट पेज (रमेश कुमार) भारतीय जनता पार्टी मंडल नंबर 5 के प्रधान सरदार जगजीत सिंह के नेतृत्व में मंडल के कार्यकारणी के पदाधिकारी व् सदस्य पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के निवास पर संगठन को मजबूत बनाने तथा भारत सरकार के जनहित नीतिओं को जनता तक पहुँचाने के लिए इकठे हुए!

श्री कालिया ने सभी को सम्मानित किया इस अवसर पर मंडल नंबर 5 के प्रभारी स अमित संघा के इलावा उपप्रधान श्री अमित गुप्ता , ओम प्रकाश गुप्ता , नरेश सूरी , गुलशन गुगनानी , डॉक्टर भूपिंदर सिंह , ब्रिज मोहन बब्बा . जय पाल , महासचिव अजय भारद्धाज , संदीप कुमार , सचिव जगदीश , संदीप सेठी , दिनेश डेविट , राम प्रकाश ,परमिंदर सिंह लाला , राजेश्वर दयाल राजी ,कोषाध्यक्ष पवन कपूर , सोशल मीडिया इंचार्ज बलवीर कंडा , प्रेस सेक्रेटरी स जविन्दर सिंह धत्त . संजुक्त प्रेस सचिव सचिन गुप्ता , ऑफिस सेक्रेटरी राजिंदर सिंह निक्का , IT सेल इंचार्ज रजनीश , एवं मनोज शर्मा लक्की अदि भी उपस्थित थे!