
नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि नैनं दहति पावकः। न चैनं क्लेदयन्त्यापो न शोषयति मारुतः॥
आपको बड़े दुखी ह्रदय से सूचित किया जाता है कि हमारे पूज्य पिता जी स्वर्गीय श्री कृष्ण गोपाल जी आज अपनी सांसारिक यात्रा को पूरी करते हुए प्रभु चरणों में जा विराजे हैं और उनका कल अंतिम संस्कार सिविल अस्पताल के सामने लमीनी रोड पठानकोट श्मशान घाट में सुबह 11:00 बजे किया जाएगा और आप सभी से निवेदन है कि उन की शव यात्रा में सम्मिलित होने की कृपा करें
पिता: – स्वर्गीय गिरधारी लाल
माता: – स्वर्गीय सरस्वती देवी
पुत्र: – राजीव, संजीव
पोते: – आर्यमन, हिमांक
पोती: – अंजली, मुस्कान