
*पंजाब ब्यूरो 3दिसंबर( रमेश कुमार) बुधवार को चंडीगढ़ मे पंजाब यूथ कांग्रस द्वारा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निवास पर धरना देने की कोशिश करते समय की गयी पत्थरबाज़ी मे एक प्रमुख टी.वी चैनल के पत्रकार के गंभीर रूप से घायल होने वाली घटना पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा सिर्फ निंदा करने की बात पर पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की(एडवोकेट) ने प्रेस नोट जारी कर तिखा हमला करते हुए कहा मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह यूथ कांग्रस की गुंडागर्दी पर खेद प्रकट करने की बजाए आरोपियों पर क़ानूनी कारवाई करवा पंजाब यूथ कांग्रस प्रधान बरिंदर ढिल्लो को निलंबित करे क्युंकी उनके नेतृत्व मे पत्थरबाज़ी कर यूथ कांग्रस ने दूसरी बार ट्रैक्टर साडने के बाद अराजकतावादी विचारधारा का प्रमाण दिया है।सरीन ने कहा अगर पंजाब यूथ कांग्रस को तो भाजपा नेताओ की बजाए पंजाब को नशामुक्त,भ्रष्टाचार मुक्त करने,नौजवानों को घर-घर नौकरी,स्मार्ट फ़ोन,बेरोज़गारी भत्ता देने,व्यापारियों को सस्ती बिजली,शहरो को हाउस एवं प्रॉपर्टी टैक्स ख़त्म करने एवं पंजाब के किसानो का 90 हज़ार करोड़ क़र्ज़ा माफ एवं 300 करोड़ गने का बकाया दिलाने के लिए धरना लगाए क्युंकी जनता से वोट लेने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने विधानसभा चुनावों से पहले पवित्र गुटका साहिब पकड़ क़सम खाकर सैंकड़ों वादे किए परंतु उनको पूरा करने के मामले मे कुंभकर्णी निंद सोए हुए है।इसलिए यूथ कांग्रस को पंजाब सरकार की नाकामिया छुपाने वाली कोशिशो को छोड़ पंजाब के मुख्यमंत्री को जगाने एवं उनके द्वारा जनता से किए गये सैकड़े वादे याद दिलाने के लिए धरने प्रदर्शन करने चाहिए।