
फ्रंट पेज (जम्मू) :- आल इंडिया फवा बिरादरी की कुल दाती की वार्षिक मेल आरएसपूरा मिल एरिया में 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के दिन सम्पन्न हुई, इस अवसर पर आल इंडिया फवा बिरादरी के प्रधान पवन गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिरादरी के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि महामारी के दौरान भक्तों ने सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया और मेल के कार्यक्रम को सफल किया,हम कुल दाती से प्राथना करते हैं कि यह महामारी पूरे विश्व से जल्द समाप्त हो। जो भक्त नहीं दाती के मंदिर नहीं आसके वह उचित समय आकर दाती का आशीर्वाद ले। महामारी के समय में हमें सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए,सबसे प्रमुख सोशल डिस्टेंसिंग के लिए घर में ही रहें और कहीं बाहर आने-जाने की कोशिश न करें,हम सभी इस संकट से जल्द निकल जाएं,कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार ने अनेक उपाय किए हैं,परमात्मा की भक्ति करें और अपने उत्सव घर और अपने मन से मनाएं,मानवता की बड़ी सेवा है,संक्रमण को रोकने के लिए एक जागृत नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाएं।पवन गुप्ताप्रधान आल इंडिया फवा महाजन बिरादरीसंपर्क सूत्र :- 09419195277