



जालंधर 11 अक्टूबर::(रमेेश कुमार) पंजाब सरकार की तरफ से गांवों की नौहार बदलने के लिए चलाई जा रही स्मार्ट विलेज कम्पेन (एसवीसी ) तहत करवाए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए सयुंक्त डायरेक्टर ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग (पंजाब सरकार) स.अवतार सिंह भुल्लर (ब्लॉक नूरमहल) पहुंचे और उनसे विशेष तौर पर भेट वार्ता करने के लिए पंजाब स्टेट सीड्स कारपोरेशन (पंजाब सरकार) के डायरेक्टर और पार्षद जगदीश राम समराय स.अवतार सिंह से मिले और उनके साथ अपने सीड्स डिपार्टमेंट के बारे में बताया और पंचायतों के जरिए पंजाब में बढ़िया किस्म के बीज पंजाब के किसानों को देने का भरोसा दिया और पंचायतों के जरिए गांव की सोसायटीओं के द्वारा बीज देने के लिए सलाह मशवरा किया, क्योंकि पंजाब स्टेट सीड्स कारपोरेशन का सारा काम तकरीबन ग्रामीण इलाके में ही होता है ,और जगदीश समराय उनसे कहा सीड्स का काम किसी तरह पंचायतों के जरिए हो जाए तो किसानों को इसका बहुत ज्यादा लाभ होगा और भी कई विषयों पर चर्चा हुई उसके बाद, दिव्य ज्योति संस्थान नूरमहल मे गए वहां प्रभु का आशीर्वाद भी प्राप्त किया और दिव्य ज्योति संस्थान द्वारा चलाई जा रही मैडिसन प्लांट्स नर्सरी, आयुर्वेद फार्मेसी, गाय की सेवा और विशेष तौर ऑर्गेनाइजर्स खेती का दौरा भी किया इस मौके पर दिव्य ज्योति संस्थान में पौधरोपण भी किया गया और दिव्य ज्योति संस्थान की ओर से विशेष तौर पर संयुक्त डायरेक्टर ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग (पंजाब सरकारl स.अवतार सिंह और पंजाब स्टेट सीड्स कारपोरेशन के डायरेक्टर पार्षद जगदीश राम समराय को विशेष तौर पर सम्मानित भी किया गया इस मौके पर स्वामी सच्चिदानंद जी पंचायत अफसर नूरमहल नीरज कुमार और प्रमोद शर्मा पंचायत विभाग के अफसर सेहवान और दिव्य ज्योति संस्थान के सेवादार भारी गिनती में उपस्थित थे,