

फ्रंट पेज (रमेश कुमार) हंस राज महिला महा विद्यालय की छात्राओं ने गुजरांवाला गुरु नानक खालसा कॉलेज लुधियाना की ओर से आयोजित इंटर-स्टेट क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया जिसका विषय गुरु तेग बहादुर जी का जीवन तथा शिक्षाएं था। बीए सेमेस्टर 5 की छात्रा कुमारी रौनिका तथा बीवॉक सेमेस्टर 5 की छात्रा कुमारी प्रिया ने इस में भाग लिया तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन्होंने १ हज़ार रुपए का नकद पुरस्कार, सर्टिफिकेट्स तथा किताबों का सेट पुरस्कार स्वरुप जीता। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं तथा इंचार्ज क्विज श्रीमती बीनू गुप्ता को बधाई दी। उन्होंने छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की तथा छात्राओं को और प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।