
जालंधर 30 सितंबर (रमेश कुमार ) भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आज कांग्रेस पार्टी के ट्रक यूनियन द्वारा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर के बाहर कृषि बिलों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया इस धरने में प्रदर्शनकारी कम और पुलिस के जवानों की संख्या ज्यादा दिखाई दी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के किसानों की आय को बढ़ाने लिए जिस प्रकार का प्रयास करके इन बिलों को भारत के किसानों के लिए समर्पित किया है यह भारत के इतिहास में सुनहरा कदम होगा।
परंतु पंजाब सरकार एवं कांग्रेस पार्टी ,पंजाब के लोगों को इस विषय में गुमराह करने की कोशिश कर रही है क्योंकि पिछले 3.5 वर्षों में कांग्रेस सरकार ने पंजाब के लोगों को भ्रष्टाचार एवं घोटालों के अलावा कुछ नहीं दिया है पंजाब सरकार ने पंजाब को जहरीली शराब पिलाकर पंजाब के मासूम लोगों को मौत के घाट उतारने व दलित विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम को भी हजम करने में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी और वह इन सभी विषयों को छुपाने के लिए पंजाब के लोगों को गुमराह करने का कार्य कर रही है कांग्रेस पार्टी आज इस बात को लोगों को बताने में गुरेज क्यों कर रही हैं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 2018 में पंजाब की मंडियों का निजीकरण करने का फैसला लिया गया था जिसमें मंडी कर शामिल था परंतु देश के प्रधानमंत्री द्वारा किसानों की आमदन दुगनी करने के लिए मंडियों का निजीकरण एवं किसानों को पूर्ण रूप से अपनी फसल को बेचने के लिए स्वतंत्रता प्रदान की है जिस प्रकार आज के धरने में प्रदर्शनकारी कम और पुलिसकर्मी ज्यादा थे वह आज के इस प्रदर्शन कि पूर्णता विफलता दर्शा रहे थे एवं इस बात का प्रत्यक्ष उदाहरण दे रहे थे कि पंजाब के लोग देश के प्रधानमंत्री द्वारा लाए गए कृषि संबंधी बिलों के साथ हैं।