
फ्रंट पेज (जालंधर) मॉडल हाउस के माता रानी चौक में ड्यूटी दे रहे, सब इंस्पेक्टर भूषण कुमार के ऊपर गाड़ी चढ़ा कर घायल कर दिया। जिसमें भूषण कुमार के पैर में चोट लगने के कारण सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी देते हुए भूषण कुमार ने बताया कि आज 1 बजे के करीब मॉडल हाउस के माता रानी चौक में कोरोना वायरस के चलते अपने ड्यूटी दे रहे थे इसी दौरान एक गाड़ी पीबी 08 DX 8601 एक्सयूवी सफेद रंग की आ रही थी, गाड़ी को रोक कर पूछा की श्रीमान जी आपने सीट बेल्ट नहीं लगाई हुई है तो इसी बात में भड़कते हुए गाड़ी चालक विधायक और बड़े पुलिस अधिकारियों के नाम का दबाब डालते हुए बोलने लगा तू मुझे जानता नहीं और गाड़ी स्टार्ट कर उनके दाएं पैर के ऊपर चढ़ा दी और वह मौके से फरार हो गया। इस घटना की जानकारी उच्च पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है और पुलिस मुलाजिम को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।