
फ्रंट पेज (ब्यूरो) सुशांत सिंह राजपूत ने हाल ही में आत्महत्या कर ली! जिसके बाद से लगातार मुद्दा गरम होता जा रहा है! अब इस मामले में वकील सुधीर कुमार ओझा का बयान भी सामने आया है! सुधीर कुमार ओझा ने कैन आई से बातचीत करते हुए कहा है कि सुशांत आत्महत्या मामले में बॉलीवुड के आठ नामचीन हस्तियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है! ओझा का कहना है कि “मैंने बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में धारा 306, 109, 504 और 506 के तहत करण जौहर, संजय लीला भंसाली, सलमान खान और एकता कपूर सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है!उन्होंने बताया है कि मैंने शिकायत में आरोप लगाया है कि “सुशांत सिंह राजपूत को तकरीबन 7 फिल्मों से निकाल दिया गया था और उसकी कुछ फिल्में रिलीज नहीं हुई ऐसी स्थितियां पैदा कर दी गई जिससे वह इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर हो गया!”बॉलीवुड के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में स्थित अपने फ्लैट के एक कमरे में आत्महत्या कर ली! फांसी लगाकर जान दे दी इसके बाद उनकी मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं! वही शांत के परिवार वालों और उनके जानने वालों का कहना है कि वह कभी खुद खुशी नहीं कर सकते उनकी हत्या की गई है! उनकी मौत की सीबीआई जांच करने की मांग की जा रही है
उनके लिए सुनी सुनाई बातों के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत को कई बड़े बैनर की फिल्मों से रिप्लेस कर दिया गया था! जिसमें संजय भंसाली की रामलीला और आदित्य चोपड़ा की बेफिक्रे दोनों फिल्में है जिसमें से सुशांत को हटाकर रणवीर सिंह को लिया गया था!
!

जानकारी के लिए बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और उनकी प्रतिभा दोनों असाधारण थी वह इंजीनियरिंग में बेहतर कैरियर बनाने के लिए बिहार से आए थे! जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड के सितारों की सूची में तेजी से प्रवेश करने से पहले उन्होंने बैकअप डांसर और टीवी पर आने के लिए संघर्ष किया! इसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत काई पो चे से की! सुशांत की है पहली फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी! उसके बाद उनकी अंतिम फिल्म रही छिछोरे, जो की बंपर हिट रही