
फ्रंट पेज (जालंधर) मैं शादी समारोह में शामिल होने जा रहे हैं तो कोवा एप से ई-पास डाउनलोड करना न भूलें, क्योंकि पास नहीं होने पर पुलिस ने पकड़ा तो हवालात पहुंचना तय है। यही नहीं, आपकी गाड़ी भी जब्त होगी।
पंजाब सरकार द्वारा वीकेंड व गजटेड छुंट्टी पर सख्त लॉकडाउन के मद्देनजर यह अनिवार्य कर दिया गया है। आम दिनों में सुबह पांच बजे से रात नौ बजे तक कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन अगर सख्ती के दिनों में शादी समारोह में जाना है तो मेहमान को खुद के आने-जाने के लिए गाड़ी नंबर समेत ई-पास लेना होगा। अगर उनके पास ई-पास न हुआ तो पुलिस उनके खिलाफ डीसी के आदेश के उल्लंघन के आरोप में धारा 188 आइपीसी, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट और एपिडेमिक एक्ट के तहत केस दर्ज करेगी। उन्हें गिरफ्तार करने के साथ उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली जाएगी।