श्री गुरु नानक देव जी की मूर्तियां बेच रही ऑनलाइन कंपनी अमेजॉन और फ्लिपकार्ट को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कानूनी नोटिस भेजा है।
एसजीपीसी अध्यक्ष भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल ने कहा कि इन दोनों कंपनियों को इस बात की जानकारी है कि गुरु साहिब की मूर्तियां न बनाई जा सकती हैं और न बेची जा सकती हैं।
इसके बावजूद इन दोनों कंपनियों ने जानबूझ कर यह हरकत की है। इन दोनों कंपनियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। भाई लौंगोवाल ने कहा कि सिख धर्म में मूर्ति पूजा का कोई स्थान नहीं है। इसलिए गुरु साहिबान की मूर्तियों को बनाकर उन्हें बेचने के लिए रखना सिख सहन नहीं करेंगे।
दोनों कंपनियों को अभी कानूनी नोटिस भेजे गए हैं। अगर कंपनियों ने अपनी वेबसाइट से गुरु साहिब की मूर्तियां न हटाईं तो एसजीपीसी इनके विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करवाएगी।