150 फीट गहरे बोरवेल में फंसकर दो साल के मासूम फतेहवीर सिंह की मौत हो गई। मामला अब होईकोर्ट पहुंच गया और याचिका दायर कर दी गई है। पंजाब के संगरूर में भवानीपुरा निवासी फतेहवीर को लगभग 109 घंटे बाद निकाला जा सका, लेकिन बचाया नहीं जा सका। इसके खिलाफ पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। हाईकोर्ट की बेंच इस याचिका पर याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगी।
याचिका में हाईकोर्ट को बताया गया कि यह मामला पूर्ण तौर पर लापरवाही का है। अगर स्थानीय प्रशासन नियमों के अनुसार काम करता, तो न बच्चा बोरवेल में गिरता और न ही बच्चे की जान जाती। बच्चे को बचाने के लिए भी सही ढंग से काम नहीं किया गया, इसलिए इस मामले की सही जांच करके दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और परिवार को उचित मुआवजा भी दिया जाए।