नई दिल्ली : वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर बैठे हिंदूराव अस्पताल के 450 डॉक्टरों ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सामूहिक आत्महत्या की अनुमति मांगी है। डॉक्टरों ने सोमवार शाम राष्ट्रपति के नाम पत्र भेजा है। इसमें लिखा है कि अस्पताल के करीब 450 डॉक्टर हड़ताल पर हैं। उन्हें साल में कम से कम दो-तीन बार अपने वेतन के लिए नगर निगम और दिल्ली सरकार के समक्ष गिड़गिड़ाना पड़ता है।
डॉक्टरों के अनुसार अब उनके सामने परिवार के पालन-पोषण का संकट है। बार-बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है, इसलिए डॉक्टर सामूहिक रूप से कानूनी आत्महत्या करना चाहते हैं। डॉक्टरों ने आरोप लगाया है कि सोमवार सुबह अस्पताल के बाहर ओपीडी लगाने के बाद पुलिस की टीम जबरदस्ती उन्हें हटाने में जुटी रही। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के कहने पर दिल्ली पुलिस उनके शांत विरोध प्रदर्शन को उकसाने की कोशिश कर रही है।