जालंधर से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट…
एक और तो पंजाब सरकार दावे कर रही है कि जिले में चल रहे सभी अवैध काम बंद कर दिए जाएंगे। दूसरी तरफ हालात यह है कि कांग्रेस के विधायक के दफ्तर के सामने ही लॉटरियों का अवैध कारोबार चल रहा है और निडरता का आलम यह है कि जब वहां बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमारे सभी अफसरों व नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं। हमें कोई कुछ नहीं कह सकता। ऐसे में साथ ही पता चल रहा है कि सरकार के दावे कितने ठीक और कितने गलत हैं। यह इलाका थाना 3 के अधीन है। थाना 3 के प्रभारी सेे इसलिए बात नहीं की गयी कि उनके इलाके में यह काम हो है तो उन्हें तो पता होगा।
इस मामले में जब स्पेशल ब्रांच के डीसीपी जंग बहादुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अवैध करो कारोबार करने वालों को पुलिस का कोई भी संरक्षण नहीं है। मामले की पूरी जांच की जाएगी और बनती कार्रवाई की जाएगी।