जालन्धर (गुरदीप सिंह ) सनातन धर्म के प्रचार प्रसार व देश विरोधी अलगावादी ताकतों के खिलाफ कार्य करते हुए संगठन का विस्तार करते हुए तख्त के धर्माधीश अंनत विभूषित जगतगुरु पंचानंद गिरी जी के दिशा निर्देशों पर श्री हिन्दू तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक श्री वरुण मेहता द्वारा सर्वश्री लाली भास्कर ( कपूरथला ) को ( जिला प्रधान जालन्धर ) , मनोज अरोड़ा ( उप प्रधान पंजाब ) , बलबीर बिल्ला ( उप चैयरमेन पंजाब ), दीपक मदान ( जिला प्रधान कपूरथला ), ओंकार कालिया ( सचिव पंजाब ) , प्रमोद शर्मा ( संगठन सचिव पंजाब ) नियुक्त किया गया । इस मौके पर पंच गिरी महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए जालंधर कांग्रेस प्रदेश व्यापार सैल के वाइस चेयरमैन जगजीत सिंह लकी पहुंचे जहां पर कि तख्त की ओर से उनका विशेष स्वागत किया गया
जगतगुरु पंचानंद गिरी ने गत रविवार अमृतसर निरंकारी भवन में खालिस्तान समर्थको द्वारा किये ग्रनेड हमले में मरने वालों को प्रति गहरी सवेदना व्यक्त करते हुए कड़े शब्दों में इस घटना की निंदा करते हुए साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह व डीजीपी पंजाब सुरेश अरोड़ा जी व इंटेलिजेंस डीजीपी दिनकर गुप्ता द्वारा इस मामले को 72 घँटे में हल करने की सराहना करते हुए तख्त द्वारा उन्हें सम्मानित करने की बात की ।
जगतगुरु ने कहा कि केन्द्र व राज्य के सुरक्षा तँत्र द्वारा आर्मी चीफ के लगातार आगाह करने के बावजूद इस मामले को गम्भीरता से न लेने के कारण यह घटना घटित हुई उन्होंने कहा कि अलगावादी ताकते पुनः प्रदेश के शांतमय माहौल को खराब करने की साज़िशें रच रहे है जिसके सबूत जालन्धर में पकड़े कश्मीरी युवकों व पटियाला व संगरूर में पकड़े शबनमदीप व उसके साथियों के पकड़े जाने से मिलता है
उन्होंने कहा कि श्री हिन्दू तख्त द्वारा जल्द ही प्रदेश के लोगो को खालिस्तानी ताकतों के विरुद्ध जाग्रत करने हेतु विशेष अभियान 14 दिसम्बर के बाद शुरू किया जाएगा
तख्त के प्रमुख प्रदेश प्रचारक वरुण मेहता ने कहा कि पंजाब में सोशल मीडिया व अन्य संसधानों से युवा वर्ग को देश विरोधी विचारधारा के साथ जोड़ने की साज़िशें रचने वालो व पंजाब के शांतमय माहौल को खराब करने वाली ताकतों का विरोध करने सहित युवा वर्ग को सनातनी संस्क्रति से जोड़ने के लिए तख्त द्वारा प्रदेश स्तर पर विशेष कार्यक्रम शुरू किया जाएगा आज प्रदेश के संगठन सहित जिला स्तर पर भी नियुक्तियां कर संगठन को मजबूत किया गया है
मोहल्ला व ब्लाक स्तर पर युवा वर्ग को सनातनी संस्क्रति से जोड़ने के लिए धर्मवीर नियुक्त किये जायेंगे ।