सीरिया के अलेप्पो के रिहायसी क्षेत्र में आतंकवादियों के क्लोरीन से भरे गोले दागे जिसके कारण 9 नागरिकों की मौत और 65 अन्य बीमार हो गए।
सीरिया के अखबार अल वतन ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि आतंकवादी समूहों के सदस्यों ने शनिवार को अल खालिदिये तथा अल जहरा के साथ-साथ निले स्ट्रीट के मुहल्लों में क्लोरीन से भरे गोले दागे। इसके बाद कम से कम चार बच्चों को सांस लेने में दिक्कत तथा अन्य को विशिष्ठ जहर के लक्षण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया।