दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से संरक्षण प्रकल्प के अंतगर्त वन महोत्सव को समर्पित कार्यक्रम के आज चेाथे दिन,गरहा में स्वामी उमेशानंदजी , स्वामी सज्जनानंद जी,स्वामी सुचेतानंद जी ने व्लंटीयरज के साथ पौधारोपन कि या ।स्वामी सज्जनानंद जी ने कहा कि प्रकृति शब्द सुनते ही हमारे मन में हरियाली, झरनें और कुदरत का हर नज़ारा जो हमारे लिए आकर्षण का केन्द्र है वो उजागर हो जाता है। लेकिन आज मनुष्य अपने स्वार्थ, लालसा और अज्ञानता के कारण बर्बरता से प्रकृति को प्रताडि़त कर रहा है। सभयता की इमारतें खड़ी करने के लिए वह प्रकृ ति का अंग-भंग करने पर उतारू है। हरियाले जंगलों का सफ ाया कर रहा है। औघोगीकरण ें बूते पर नाइट्रोजन ऑक्साइड, सल्फ र डाईऑक्साइड जैसी ज़हरीली गैसें वायुमण्डल में छोड़ रहा है। यही कारण हैकि प्रकृति को भी रौद्ररूपा चंडिका बनने को विवश होना पड़ा। यदि हम पृथ्वी की रक्षा करेंगें तभी पृथ्वी हमारी रक्षा करेगी। अगर हम भी आज प्रकृति के प्रति आदरणीय दृष्टिकोण बना लें और वृक्षारोपण जैसी विधाओं को जीवन का अंग बना लें तो पर्यावरण में पूर्ण क्रांति आ सकती है। इसलिए प्रकृति की रक्षा करने के लिए आज ज़रूरत है कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाकर प्रकृति को फि र से हरा भरा और सुंदर बनाए। इस अवरसर पर प्रभदयाल भगत (एम सी),मिंटू जुनेजा (एम सी),सत्या भगत(एम सी),और इनके साथ सहयोगी रहे महाकाली सफ ाई अभियान संस्था से ,श्री नवीन भगत ,प्रेम लाल ,बनारसी दास जी उपस्थित हुए
Check Also
भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा द्वारा हर्ष भारद्वाज को भाजपा जालंधर शहरी के नए बने 14 नंबर मंडल का बनाया गया अध्यक्ष
जालंधर 23दिसंबर(रमेश कुमार) आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के मार्गदर्शन और भारतीय जनता पार्टी …