शाहकोट: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि कांग्रेस शाहकोट उपचुनाव भारी मतों के अंतर से जीतेगी क्योंकि लोग कांग्रेस को जिताने का मन बना चुके हैं तथा कांग्रेस की जीत अवश्यमंभावी है। कैप्टन सिंह ने आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रोड शो किया और लोगों का उत्साह देख उनसे रहा नहीं गया और लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी यह उनचुनाव भारी मतों से जीतेंगे। उन्हें पार्टी की जीत की पाजिटिव रिपोर्ट मिल रही हैं उनसे लाडी की जीत का अंदाजा लगाया जा सकता है । जनता अब अपना वोट अकाली दल के बजाय कांग्रेस को देने का मन बना चुकी है। मुख्यमंत्री ने अकालियों पर बरसते हुये कहा कि पिछले चौदह सालों में अकाली शाहकोट का विकास तक नहीं करा सके और कांग्रेस कुल चौदह माह में ही विकास की दौड़ में पिछड़ गये पंजाब को पटरी पर ले आई। उन्होंने कहा कि मार्च में ही शाहकोट के लिये 113 करोड़ के आधारभूत विकास प्रोजेक्ट की घोषणा की थी और लोगों से वादा किया है कि उनकी सरकार जन कल्याण के कार्य जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि अकालियों के पास कोई मुद्दा तो है नहीं, बस सरकार के कामों में कमी निकालकर अपनी भड़ास निकाल रही है । खरबूज उगाने वाले किसानों के मुआवजे के मुद्दे पर ही कांग्रेस के खिलाफ दुष्प्रचार में लगी है । इन किसानों की फसल ओलावृष्टि में खराब हो गयी थी । उनके नुकसान के आकलन के लिये गिरदावरी पूरी कर ली गई है तथा चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद मुआवजा दे दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शुगर मिल मालिकों का बकाया 70 करोड़ सरकार जारी कर चुकी है तथा चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद आबंटित कर दिया जाएगा।
Check Also
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह यूथ कांग्रस की गुंडागर्दी पर खेद की बजाए क़ानूनी कारवाई करवा पंजाब यूथ कांग्रस प्रधान को निलंबित करे-अशोक सरीन हिक्की
बुधवार को चंडीगढ़ मे पंजाब यूथ कांग्रस की पत्थरबाज़ी से घायल प्रमुख टी.वी चैनल का …